भारत में हर दिन हजारों लोग इंटरनेट स्कैम, फिशिंग लिंक, OTP fraud, fake shopping websites और सोशल मीडिया hacking का शिकार होते हैं। यह ब्लॉग 2025 के सबसे बड़े ऑनलाइन खतरे और उनसे बचने के आसान, समझ आने वाले तरीकों को बताता है।
Fake Shopping Websites (नकली शॉपिंग साइट्स)
ई-कॉमर्स के बढ़ने के साथ नकली वेबसाइटों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ रही है। ये साइट्स बहुत सस्ते दाम में सामान दिखाती हैं, लेकिन ऑर्डर के बाद पैसा ले लेती हैं और प्रोडक्ट नहीं भेजतीं। कई बार ये आपकी कार्ड डिटेल्स चुरा लेती हैं और चोरी-छिपे पेमेंट कर देती हैं।
OTP Scam (ओटीपी स्कैम)
India में सबसे ज्यादा लोग OTP scam के शिकार होते हैं। स्कैमर खुद को बैंक, कूरियर या कस्टमर सपोर्ट बताकर OTP मांगते हैं। एक बार OTP दे दिया → आपका बैंक अकाउंट, UPI और ईमेल कुछ सेकंड में हैक हो सकता है।
Fake Job Offers (नकली जॉब ऑफर)
WhatsApp, Telegram, Email… हर जगह “Work From Home ₹5000/day” जैसे मैसेज आते हैं। ये लोग registration fee मांगते हैं और बाद में गायब हो जाते हैं। असली कंपनियां कभी भी job के लिए पैसे नहीं मांगतीं।
Phishing Links (खतरनाक लिंक)
Hackers ऐसे लिंक भेजते हैं जो देखने में बिल्कुल असली लगते हैं, लेकिन क्लिक करते ही आपकी जानकारी चोरी हो जाती है। ये सबसे तेज़ और आसान hacking तरीका है।
Public Wi-Fi Risk (फ्री वाई-फाई का खतरा)
Free Wi-Fi देखने में अच्छा लगता है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा hacking होती है। Cyber criminals fake Wi-Fi बनाकर लोगों का data और passwords चुरा लेते हैं।
Loan Scam Apps (फेक लोन ऐप्स)
ये apps बिना KYC के तुरंत loan देते हैं लेकिन बाद में high interest और धमकी देकर पैसे वसूलते हैं। कई apps आपकी photos और contacts misuse करते हैं।
Deepfake Fraud (AI नकली वीडियो कॉल स्कैम)
AI deepfake technology अब इतनी advanced हो गई है कि scammers आपकी आवाज़ और चेहरा कॉपी करके family से पैसे मांग सकते हैं। यह 2025 का सबसे नया खतरा है।
Fake APK Apps (खतरनाक मोबाइल ऐप्स)
Google Play Store के बाहर APK डाउनलोड करना बेहद खतरनाक है। इन apps में malware होता है जो camera, contacts, photos और banking जानकारी चुरा सकता है।